Thursday, April 26, 2012

लाल बहादुर शास्त्री की बेहद जरूरत है ताकि कम से कम सप्ताह में एक दिन के पेट्रो उत्पादों के उपयोग पर रोक लगा सके

वाहनों के लिए भी एक दिन का उपवास जरूरी है  
लाल बहादुर शास्त्री की बेहद जरूरत है  ताकि  कम से कम  सप्ताह में एक दिन के  पेट्रो उत्पादों के  उपयोग पर रोक लगा सके 
डीजल के दामो  पर अंकुश लगाने के लिए  दी  जा रही सब्सिडी  को समाप्त करने की कवायद जारी है| इसको लेकर  सब तरफ  मारा मारी भी  है |
अरबों रुपये के  वार्षिक  कारोबारी आयल कम्पनिओं पर नकेल कसने को कोई तैयार    नहीं है |महंगी गाडिओं के लिए  डीज़ल  सब्सिडी देने को तत्पर भारत सरकार 
सेना के  उपयोग के डीजल पर भी कोई  कटौती लगाने को तैयार  नही है|अमेरिका तेल के लिए सद्दाम को निशाना बना सकता है मगर हमारे यहाँ की तेल कंप'नियों में 
 सुधारों की लगाम लगाने को कोई तैयार नहीं है  सरकारी  खर्चे कम करने को कोई तैयार नहीं है हाँ विकसित देशों को खुश  करने के लिए उन्हें कम'पिटीशन में लाने के लिए अपने यहाँ  सब्सिडी को खत्म करना  जरूरी है 
 यानि केवल राजनीति के लिए ही राजनीति  जारी है|
   अपने 'पडौस में  जन्म जात शत्रु देश की और  ही देखें तो वहां भी दो दिन सी एन  जी 'पर रोक है \\
  जैसे शरीर के लिए सप्ताह में एक दिन उपवास  जरूरी है वैसे ही संकट  की घड़ी में डीज़ल 'पेट्रोल  पर भी एक दिन का उप'वास का आह्वाहन लाभ कारी हो सकता है।इसके लिए दढ़ इछाशक्ति वाले नेता की जरूरत है  
ऐसे में एक अदद लाल बहादुर शास्त्री की बेहद जरूरत है  ताकि  कम से कम  सप्ताह में एक दिन के  पेट्रो उत्पादों के  उपयोग पर रोक लगा सके और वित्तीय घाटे को कम किया ज आ सके\

No comments: