Wednesday, March 28, 2012

आज मुझे सचिन,क्रिकेटर,तेंदुलकर[२]जनरल वी.के.सिंह आदि आदि से बेहद इर्ष्या हो रही है

समरथ को नहीं दोष गुसाईं 

अबाउट टर्न डबल मार्च 
आज मुझे सचिन,क्रिकेटर,तेंदुलकर[२]जनरल वी.के.सिंह आदि आदि  से बेहद इर्ष्या हो रही है|सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक ठोकने के बाद भी क्रिकेट से रिटायर होने से ना केवल मना कर दिया वरन रिटायरमेंट की मांग करने वालों का मुह भी सख्ती से बंद कर दिया|
दूसरे जनरल साहब ने अपनी रिटायर्मेंट को आआगे टालने के लिए अपनी उम्र कम किये जाने की मांग कर डाली जब यह मांग परवान नहीं चड़ी तो सरकार की ही ऐसी की तैसी करा रहे हैं| सुखना+आदर्शसोसायाती+घूसकांड +असम रायफल के बाद अब सेना की खामियों का ग्रेनेड सरकार के सर फोड़ दिया है |संसद बेचारी चाह कर भी जनरल साहब को अबाउट टर्न करा कर डबल  मार्च नहीं करा पा रही|
    सचिन का कहना है की उनकी रिटायरमेंट की मांग करने वालों ने क्रिकेट ना तो सिखाई और ना ही वो टीम सलेक्टर ही रहे सो उनकी बात क्यूं मानी जाय |अभी भी क्रिकेट खेल सकते  हैं\एक बार सुनील गवास्कर जी ने कहा था  की बचपन में सचिन और गावली बैटिंग  करते समय गेम समय बीत जाने के  पश्चात भी  पिच छोड़नेसे मना कर देते थे    अब तो  सर पर शतकों का शतक का ताज है  इसीलिए जब मर्जी होगी 'पेवेलियन लौटेंगे|
अब ये दोनों अपने अपने फील्ड में सक्षम हैं सो दोषी भी नहीं हैं क्योंकि समरथ को नहीं दोष गुसाईं

मेरे जन्म दिन के विषय में जब से जन्मपत्री ज्ञान हुआ है तभी से में भी हाई स्कूल में दर्ज जन्म दिन को बदले जाने की मांग कर रहा हूँ यदि यह मांग स्वीकार हो जाती तो यह नाचीज़ भी तीन महीने और नौकरी कर लेता वैसे इस नाचीज़ जब भी सर की सफेदी  को डाईकरके निकलता है तो    देखने वाला  रिटायरमेंट पर आश्चर्य ही करता है और तो और में अभी भी नए  १०-१५ नौसिखियों से ज्यादा और कुशलता से काम करता हूँ  और में भी अभी खुद को रिटायर्मेंट के काबिल नहीं समझता |
लेकिन गरीब हूँ +रिफयूज़ी हूँ+ पारिवारिक और सियासी अनाथ हूँ  सो  सभी भाभी मान रहे हैं सो मुझ गरीब की नौकरी को आगे बढाने के बजाय मार्च के एक दिन पहले यानि३०=०३ को ही घर भेजने की तैय्यारी है कहा जाता है की केंद्र सरकार केवल ५ दिन कार्य करती है और ३१=०३ को शनिवार का अवकाश होता है सो इस दिन रिटायर करने के लिए भी समय नहीं निकाला जा सकता           जमोस सबलोक 

No comments: