Friday, September 2, 2011


२९ पेंशनरों को आज तक फरबरी २०११ की पेंशन नहीं मिली है|

टीचरों को पेंशन देने के लिए विभागों से आ रहे चेकों को क्रेडिट करने में आम लापरवाही की ढेरों शिकायतें हैं नवीनतम उदहारण है दिनाक ३१-०३-२०११ का चेक नंबर ०३४४८१ स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को शिक्षा विभाग द्वारा भेजा गया था इस चेक के माध्यम से २९ [पूर्व ]अध्यापकों कोपेंशन दी जानी थी |मात्र २४८२०७ रुपयों के इस चेक का भुगतान ना किये जाने की शिकायत करने पर अगस्त माह में शिक्षा विभाग में वापस भेज दिया गया | इस विभाग में व्याप्त भ्रस्ताचार के लिए दशकों से अन्ना हजारे की मांग की जा रही है नतीजतन २९ पेंशनरों को आज तक फरबरी २०११ की पेंशन नहीं मिली है|Teacher,s Day Will Be Observed On Fifth Of This Month[September]But Retired Low Income Pensioners Are Still Struggling For Their Pension  

No comments: