Saturday, September 24, 2011

देशवासिओं की अर्थव्यवस्था को सुधारा जाए वोह भी बिना टैक्स या महंगाई बढाये

भारत के प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने नियुयोर्क में यह सहर्ष दावा किया है की  विकासशील भारत की अर्थ व्यवस्था इतनी विकसित या मज़बूत हो गई है की अब विश्व  की लडखडाती अर्थ व्यवस्था को सपोर्ट दे ने में सक्षम हो गई है |यह जान कर बेहद हर्ष हुआ सीना भी कुछ गज नहीं नहीं कुछ सेंटी मीटर [कुछ देर]के लिए ही सही]फूल गया | इसके लिए सोणे मनमोहने अर्थ शास्त्री  पी एम् को बधाईया| यह दावा तब किया गया है जब उनके मंत्री मंडल के स्तंभ पी चिदम्बरम पर भ्रस्ताचार की तलवार लटक रहे है|ऐसे  राजनितिक संकट के समय विकास रूपी आर्थिक बैसाखी  डूबते सहयोगिओं को  सहारा दे पायेगी |इसके लिए मुबारकां |
     कहते हैं की घर का जोगी जोगना बाहर का जोगी सिद्ध सो घरेलू मन मोहने ने विकसित निउयोर्क में विकास का दावा किया है सो अमेरिका से लौटने पर पी एम् के खुश हाली के दावे पर से संदेह के सभी बादल छट जाने चाहिए|
          अब चूँकि देश की अर्थ व्यवस्था विश्व को सपोर्ट[पी एम् के कथनानुसार] करने लायक हो गई है तो ऐसे में उनसे कुछ देश हित की भी उम्मीद की जाये तो उसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए| झल्ले विचारानुसार देश में गरीबों की संख्या में बेशक विरोधाभाषी आंकड़े प्रस्तुत किये जा रहे है मगर यह तो माना ही जा रहा है की देश में गरीबी है भुखमरी है तंगहाली है | अंग्रेज़ी में कहा गया है की चेरिटी बिगिन्स एट होम्स और हमारे प्रधान मंत्री अंग्रेजों  और उनकी अंग्रेज़ी के काफी नज़दीक रहे हैं सो प्रधान मंत्री जी पहले देशवासिओं की अर्थव्यवस्था को सुधारा  जाए वोह भी बिना टैक्स या महंगाई बढाये
         Indian Prime Minister Dr Man Mohan Singh Has Claimed In USA that India,s Rising Economy Has Achieved Capability To Support[ Down Ward] Wreaking Global Economy. In This Connection My Humble Submission Is That Our Supreme,Lovable,Leader May Consider[Please]To Uplift[Support]More Than 50% Weak +Down Trodden Natives But Without Rising Prices+Taxes

No comments: