पंजाबिओं की शान वखरी पंजाबियाँ दी आन वखरी ऐवें ही नहीं कहा जाता
कुछ बात तो इनमे जरूर है क्यूंकि सदिओं दौरे ज़माना इनका दुश्मन रहा है फिर भी इनकी हस्ती चढ़ीकलां में ही रहती है
सदिओं लुटते पिटते रहने के बावजूद भी इन्होने विकास की राह कभी नहीं छोडी
गिराए जाने के बावजूद खुद को पहले सम्भाला और फिर दूसरों को आसरा देने को हमेशा आगे आये
ऐसा ही एक नज़ारा १० जून २०१० को एक विवाह परिचय सम्मलेन में देखने को मिला
पंजाबी बिरादरी सभा द्वारा ९वान शादी रिश्ते नाते परिचय सम्मलेन का आयौजन किया गया
इस पंजाबी रिश्ते नाते परिचय सम्मलेन में ४००+प्रत्याशिओं ने विवाह संबंधी परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर योग्य वर वधु केलिए एक स्मारिका भी समाजको समर्पित की गयी
इस अवसर पर सम्प्पन लोगों ने जहां बैंक चेक काटने को कलम नहीं रुकने दी वहीं यूवावर्ग समाज सेवा को भीषण गर्मी में इधर उधर सक्रीय रहे
गढ़ रोड स्थित एक विवाह मंडप में पंजाबी बिरादरी सभा द्वारा ९वान परिचय सम्मलेन आयोजित किया गया इसमें समाज के वरिष्ठ प्रतिभाओं ने यूवाओं को समाज सेवा से जोड़ने का आह्वान भी किया
स्पोर्ट्स किंग [स्टेग]टी.आर..कोहलीधरमवीरआनंद[समाज सेवी] ॐ प्रकाश फौजी[स्वर्ण व्यवसाई] सरदार तख्त सिंह,मनमोहन सिंह सहौता,राज कोहली[समाज सेवी]आदि ने स्मारिका का विमोचन किया और प्रत्याशिओं को नवजीवन के लिए शुभ कामनाएं भी दी
दुर्भाग्य से इस सम्मलेन में कन्याओं के %में गिरावट नोट की गयी पंजाबी समाज में कन्याओं की कमी पर चिंता भी व्यक्त की गयी
सभा के पदाधिकारी अनिल धुपढ़,संदीप आनंद,नरेश परूथी,सुधीर खुराना,आदर्श भसीन,गिरीश थापर[सिने कलाकार]रवि वोहरा,सुरेश छाबडा,कुलवंत राय,जितेन्द्र पाहवा आदि ने उल्लेखनीय यौग्दान से सम्मलेन को सफल बनाया
1 comment:
Male and female birth ratio is going to become one on Indias big problem.
Post a Comment