Monday, September 19, 2011

कैंसर लाइलाज़ नहीं है Cancer Is Curable

 समाज में कैंसर के प्रति जन चेतना जगाने को कमर कास कर सामने आये श्री रामा संकीर्तन मंदिर ट्रस्ट ने कैंसर लाइलाज़ नहीं है  का नारा देते हुए १९-०९-२०११ को केंट हॉस्पिटल में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर लगा कर ३५८ मरीजों की सेवा की इसके अलावा कैंसर का इलाज़ है यह साबित करने को भी यह ट्रस्ट कैंसर सेवा समिति के तत्वधान में एक श्री रामा चेरिटेबल हॉस्पिटल भी लेकर आ रहा है|
    इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई \इस अवसर पर सचिव सुरेश छाबडा बताया की कैंसर के इलाज़ के लिए अभी तक मेरठ में निशुल्क सेवा या इलाज़ के नाम पर कुछ नीम हकीम या होमोपैथ ही है वरना महंगा एलोपैथी इलाज़ सभी के लिए संभव नहीं है |अधिकाँश मरीजों को जानकारी के अभाव में डाक्टरों तक पहुँचाने में बहुत देर होजाती है इसीलिए इस बीमारी के प्रति लोगों में भय व्याप्त है\यह भय दूर करने तथा समय रहते गरीबों को इलाज़ मुहैय्या करवाने को यह समिति आगे आई है | इसीलिए यह ट्रस्ट एक श्री रामा चेरिटेबल हॉस्पिटल भी लेकर आ रहा है|

No comments: