Labels
More
1 of 14
रोम जल रहा है और नीरो Bansi Bajaa रहा है
Inbox
X |
मेरठ में कार्यरत केन्द्रीय सरकार के कर्मचारिओं के लिए लेखा नगर नाम की एक आवासीय कालोनी है |यह मेरठ में शायद सबसे बड़ी आवासीय कालोनी है| इसमें ४०० से अधिक फलैट्स हैं |रक्षा लेखा विभाग +एम्.ई.एस.+सी जी एच एस+केन्द्रीय विद्यालय+५१० आर्मी बेस वर्कशाप के कर्मिओं को फ्लैट्स आवंटित किये गए हैं |इस एस्टेट का रखरखाव रक्षा लेखा नियंत्रक [सेना]मेरठ के आधीन है|
इस एस्टेट की मेंटेनेंस के लिए प्रतिवर्ष १००००००० रुपयों के फंड्स का प्रावधान है परन्तु मेंटिनेंस के लिए आवंटियों को दर दर भटकना पड़ता है|पूर्व में एम्.ई.एस. द्वारा एस्टेट की मेंटेनेंस की जाती थी अब गत वर्ष से ठेके पर अर्थात आउट सोर्सिंग से यह काम कराया जाता है |कालोनी वासियों का कहना है की बीते वर्ष शिकायतें करते करते थक गए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई |इस वितीय वर्ष में अभी तक [१५-०९-२०११]ठेका नहीं छूटा है कहने का अभिप्राय है की आधा वर्ष बीतने पर भी फंड्स का उपयोग नहीं हुआ अर्थार्त कम्प्लेंट्स अटेंड नहीं हुई|
रेसिडेंट्स का आरोप है कि[१] पेय जल दूषित है [२]नालो की सफाई नहीं होती इनमे साँप आदी तैरते रहते हैं और नाली ब्लाक रहती हैं [३]सेप्टिक[सीवर]टेंक चोक हैं और गन्दगी बाहर उफनती रहती है [४]मकानों की पुताई कि कया कहिये छतों पर पैड उग रहे हैं ||कहने को एक केयर टेकर तैनात किया गया है मगर उसको भी मुख्य कार्यालय में ही काम पर लगाया गया है|
इसके अलावा मिसमेनेज्मेंट का एक आरोप और लगाया जा रहा है |नवनियुक्त कर्मिओं को हाउस रेंट के बजाय फ़्लैट जबरदस्ती दिए जा रहे हैं मगर इसके लिए भी कार्यालय आदेश भाग दो आवश्यक किया गया है |यह आदेश नियुक्ति से कई माह बाद दिया जाता है जिसके फलस्वरूप मकान मिलाने तक नवनियुक्त कर्मी को भारी भरकम हाउस रेंट का भुगतान किया जाता है और कर्मी को भी एस्टेट के बाहर भरी भरकम किराये पर आवास लेना पड़ता है|
इस विषय में विभाग में बात करने को संपर्क किया गया तो बताय गया की सभी अधिकारी और व्यवस्था कर्मी रानीखेत में ब्रिज [ताश]टूर्नामेंट कराने गए \
|
No comments:
Post a Comment