Tuesday, July 26, 2011

द्रुमुक के ए राजा की कसरत से जयललिता और केन्द्र में दूरिया बनाए रखने को दबाव बन पायेगा?

जिस प्रकार एक नौसिखिया तैराक डूबते समय उलटे सीधे हाथ पाव फैकता है और अधिक धंसता जाता है ठीक उसी प्रकार द्रुमुक के ए राजा [जो की आजकल 2जी की दल दल में गले तक फँसे हैं इस दल दल से बाहर आने को ]उलटे सीधे नौसिखिये बयान दे रहे है | अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ कर सोने मन मोहने पी एम को भी घसीथना  शुरु कर दिया है यह बदलाव या बयानबाजी या दोशारोपन यकायक या अचानक नहीं है वरन सोझी समझी नीति के तहत उठाया कदम लगता है द्रुमुक की चेन्नई में हार के बाद आयोजित party की बैठक के बाद ए राजा की यह उठा पटक शुरु हुई है |जिस प्रकार आज कल काँग्रेस अपने धुर विरोधी बाबा रामदेव या अण्णा हजारे के विरुद्ध आक्रामक हो गई है सभी साम दाम दंड अपना रही है यही कार्ड अब द्रुमुक भी खेलने लग गई है मगर इस कसरत से चेन्नई में जयललिता और केन्द्र में दूरिया बनाए रखने को दबाव बन पायेगा मुझे संदेह है

No comments: