गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक दिवायदर पर ही चढ़ गया |
मेरठ में १-१-११ से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसमें छोटे वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं शायद मार्च तक ट्रेजरी के लिए निर्धारित वसूली लक्ष्य को भी प्राप्त करना है यह मुख्य शहर तक ही सीमित लगता है |क्योंकि पोश कालोनी गंगा नगर में ट्रेफ्फिक अनियंत्रित ही दिखाई देता है आये दिन यहाँ दुर्घटनाओं के दर्शन हो जाते हैं | १-१-११ को सांय ४ बजे दिवाइदर रोड पर स्पीड में आ रहे कूकिंग गैस ढोने वाला एक ट्रक एच आर ५८-४६२० दिवाइदर पर ही चढ़ गया दिवाइदर के इस हिस्से पर इलेक्ट्रिक खम्बा भी टेड़ा हो गया |घटना स्थल के समीप ही कोलेज के स्टुडेंट चाय की चुस्कियां भी भर रहे थे \इश्वर की क्रपा से [समीप ही शनी मंदिर है]बड़ा हादसा टल गया
1 comment:
अजी लोगो को सडक पर गाडिया चलाने का लाईसेंस तो मिल जाता हे, क्या इन सब को नियम भी पता हे सडक पर चलने के? नही, तो फ़िर ऎसे चित्र आम हे इस मे कोई हेरानगी की बात नही.... कसुर हमारे सरकार चलाने, लाईसेंस देने वालो का हे.
धन्यवाद
Post a Comment