Tuesday, January 25, 2011

मेरठ में दक्षिण की नई सीट के लिए जिताऊ पंजाबी उम्मीदवार को प्राथमिकता


मेरठ में दक्षिण की नई सीट के लिए जिताऊ पंजाबी उम्मीदवार को प्राथमिकता


Add caption
 उत्तर प्रदेश की  आगामी विधानसभा में विजयपताका फ़हराने के लिए वोटों का सेतु आवश्यक है इसके लिए भाजपा ने  एक बार फिर  पार्टी भक्त  पुराने  पंजाबी वोट बैंक से मेल जोल बढाना शुरू कर दिया है और राजनितिक डोरे भी डालना शुरू कर दिया है |आज नवीन होटल में एक सभा में महानगर अध्यक्ष डाक्टर चरण सिंह लिसाड़ी ने ना केवल शिरकत की वरनमेरठ में  दक्षिण की नई सीट  के लिए जिताऊ  पंजाबी उम्मीदवार को प्राथमिकता देने की बात भी कही  
                   आबुलेन स्थित  नवीन होटल में आज अपरान्ह लालकुर्ती के रामा संकीर्तन मंदिरट्रस्ट की सभा में सांसद राजेंदर अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के महानगरअध्यक्ष डाक्टर  लिसाड़ी ने शिरकत की  |इनके साथ संयुक्त व्यापार  संघ अध्यक्ष अरुण वशिस्ठ ,पूर्व अध्यक्ष धर्मवीर आनंद , सुरेश सज्जनहार,स्पोर्ट्स  गुड्स मेनुफेक्चर नेता प्रेम सागर महाजन,राज कोहली,बिहारीलाल,रवि वोहरा,अमोलक सबलोक,तीरथ सिंह,स्पोर्टस किंग कोहली,एच  एल साहनी नल वाले आनंद,,,के साथ बड़ी संख्या में खुक्रायन,अरोरा,क्षत्री समाज के [ पंजाबी समाज] के लोग भी उपस्थित थे इस अवसर पर ट्रस्ट केमहामंत्री सुरेश छाबड़ा ने ट्रस्ट की सेवाओं का उल्लेख करते हुए  केंसर हास्पिटल और डिग्री कालेज  आदि  मानवोत्थान की योजनाओं के लिए सांसद निधि से सहायता करने की अपील की इस अनुरोध को सांसद की तरफ से महानगर अध्यक्ष ने  तत्काल स्वीकार करते हुए यथा  संभव सहयोग का आश्वाशन दिया|
                    इस अवसर पर पंजाबी समाज के कुछ लोगों ने पंजाबी समाज को भाजपा का पारम्परिक वोट बैंक बताते हुए पार्टी में राजनितिक उपेक्षा की शिकायत भी की और प्रदेश में राजनीतक हिस्से दारी की मांग भी की इस पर महानगर अध्यक्ष ने बताया की मेरठ में तीसरी विधान सभा [दक्षिण]की सीट बनी है इस सीट के लिए पंजाबी उम्मीदवार को प्राथमिकता देने पर विचार चल रहा है और तीन उम्मीदवारों को तैय्यारी करने को भी कह दिया  गया है |पूछने पर भी उन्होंने नाम नहीं खोले लेकिन इतना जरूर कह गए की सीट निकालने वाले को ही वरीयता दी जायेगी बताते चलें की शहर की सीट पर ब्राहमण[लक्ष्मी कान्त वाजपई] और छावनी में वैश्य [सत्य प्रकाश अग्रवाल]कार्ड खेलना भाजपा की मजबूरी है इधर पंजाबी समाज को भी अधिक समय तक लटकाया जाना चुनावों में  घातक   हो सकता है सो दक्षिण की सीट के लिए पंजाबी उम्मेदवारी  पर विचार किया जा सकता है उपस्थित समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा की जनसंघ काल से समाज पार्टी भक्त रहा है मगर भाजपा बनाने के बाद से समाज की उपेक्षा लगातार की जा रही है इसीके फलस्वरूप बीते चुनावों में समाज अपना रोष व्यक्त करता आ रहा है अब क्यूंकि तीसरी सीट बना दी गई हे तो ब्रह्मण और वैश्य को नाराज़ किये बगैर हमें हिस्सेदारी दी जा सकती है| 

             
Posted by jamos jhalla 

20110125_008.jpg20110125_008.jpg
885K   View   Download  
 Reply
 Forward
 New window
 Print all
« Back to Sent Mail
Archive
Report spam
Delete
Move to Inbox
Labels
 
More actions
 
‹ Newer 2 of 6 Older ›
You are currently using 92 MB (1%) of your 7544 MB.
Last account activity: 1

No comments: