Thursday, October 1, 2009

महात्मा गांधी +लाल बहादुर शास्त्री के जन्म की मुबारकबाद

बचपन से सुनते आ रहे हैं की आजहैदोओक्टूबर का दिन आज का दिन हे बड़ा महानआज के दिन दो फूल खिलेजिनसे महका हिन्दुस्तान [१]मोहन दास चंद गांधी [२]लाल बहादुर शास्त्री
लेकिन इनमे से एक महात्मागांधी को ही मार्केटिंग के लायक समझा गयायुद्घ की विभीषिका और अन्न संकट से देश को उबारनेवाले लाल बहादुर शास्त्री को पुत्र +पार्टी +पत्रों[समाचार]ने भी उचित सम्मान के लायक या मार्केटिंग सामान नहीं समझा गांधी के पत्रों से शुरू करके उनके मकान तक को नीलाम करने की होड़ हेटूटी फूटी पेन्सिल से कागज़ के टुकडों पर संदेश लिखने वाले नगेफ़कीर के नाम पर आज लाखों की कीमत के पेन बिकाऊ हेंसूती लंगोटी में ही देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले साबरमती के संत के नाम लेवा आज सादगी के नाम पर नाक सिकोड़ते दिखाई देते हेंबिना दफ्तर के ही आजादी का देश व्यापी आन्दोलन चलाने वाले बापू के देश में अतिआधुनिक दफ्तर बनाए जा रहे हेंरक्षा उपकरण हो या न हों स्टाफ हो या न हों रक्षा और उसके सहयोगी दफ्तरों में वातुनुकूलिक माहौल में लगातार बढोतरी होना लाज़मी हेशायद इसीलिएALL TIME GREAT महात्मा गांधी की मूर्ति के माथे पर चिंता की लकीरों की संख्या में [ आज उनके जन्म दिन पर ]बढोतरी देखी गयी JHALLEVICHAARAANUSAAR THIS THE PROPER TIME TO CORRECT THE PREVIOUS MISTAKES AND GIVE DUE SAMMAAN TO ALL AND OBSERVE AUSTERITY IN ITS TRUE SPIRIT

4 comments:

राज भाटिय़ा said...

भारत के लाल ' शास्त्री जी ' को जयंती के पावन अवसर पर कोटि - कोटि नमन |

राज भाटिय़ा said...

नमस्कार आप ने पूछा था कि Word Verification केसे हटाये?
Show word verification for comments?
Yes No

तो आप Layout मै जा कर सेटिंग मै दबाये फ़िर आप ऊपर देखे गे अलग अलग खाअने है तो आप Comments को दबाये फ़िर माऊस से नीचे जाये वहा आप को ...
यह दिखाई देगा...Show word verification for comments?
Yes No
ओर आप ने No को टिक मर करना है फ़िर शॆव कर दे

jamos jhalla said...

bhatiya ji dhanyavaad.aaapke nirdeshon ka paalan kar diya hai|

Everymatter said...

thank you sir

I am also not aware that Mahatma Gandhi & Lal Bahadur Shastri birthday is on same day