Sunday, September 27, 2009

दुर्गा अस्ठ्मी +विजया दशमी की बधाई

दुर्गा अस्ठ्मी+विजया दशमी की सबको मुबारक माँ दुर्गा और राजा राम ने अपने समय में असुरों का विनाश कर के ईश्वार की पदवी पाई थी इसीलिए आज भी उन्हें नमन करने को ये त्यौहार देश विदेश में धूम धाम से मनाये जाते हैंआज के दौर में महंगाई+बेरोजगारी+करप्सन +अपराध +काला धन+भ्रूण हत्या+राजनितिक दिवालियापन+अशिक्षा+महंगी शिक्षा+विदेशों में भारत और भारतीयों की खिलाफत आदि अनेक असुर मुँह बाए खड़े हैं और मानव जीवन को लील रहे हैंसत्ता और विपक्ष दोनों ब्यान बाजी में व्यस्त हैंदेश वासी इनके हाथों में कमान दे कर नींद में हैआम आदमी की गाडे पसीने की कमाई[टैक्स]पर नेता जन ऐश कर रहे हैं
फ्रांस की प्रसिद्ध क्रान्ति के मुख्या कारणों में एक कारण ये भी था [नोबल्स वर टू एन्जॉय एंड अधर्स टू पे]नेताओं को इस क्रान्ति का अध्यन करके उपरोक्त रावणों का नाश करके आम जनता को राहत प्रदान करके भारत में क्रान्ति की संभावनाओं को दूर करना होगा

4 comments:

राज भाटिय़ा said...

भाई वो दिन दुर नही जब इन नेताओ के गले मै कुत्ते का पटा डाल कर इन्हे सडको पर नंगा ना घुमाया जाये.... अभी जतना धीरे धीरे जागरुक हो रही है.
आप ने लेख बहुत सुंदर लिखा है, धन्यवाद
दुर्गा पूजा व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Word Verification को हटा क्यो नही देते, इस से कठिनाई होती है ओर लोग टिपण्णी दिये बिना ही भाग जाते है

jamos jhalla said...

भाटिया जी राज की बात तो यह है
कीझल्ले को यह हटाना नहीं आता
इससे पहले भी एक भाई साहब
की सलाह पर
वर्ड वेरिफिकैसन को
हटाने की नाकाम कौशिश कर चुका हूँ
उपाए बताएं ?

Urmi said...

वाह बहुत बढ़िया लिखा है आपने!विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें!

Everymatter said...

happy vijaydashmi


lets come together to fight all bad elements