Saturday, November 15, 2008

झल्ली कलम से १४ नवम्बर 2008

एक वैज्ञानिक
ओये झाल्लेया देखा हसाडा कमाल हमने पहले प्रधान मंत्री चाचा नेहरू की ११९वी जयंती , चन्दा मामा पर नन्हा सा मून इम्पेक्ट प्रोब सफलता पूर्वक उतार कर , हर्षौल्हास से मनाई प्रोब से मिले चन्दा मामा के चित्र धरती पर देख कर चाचा और मामा के नन्हे मुन्नों को भी दिली खुशी मिली ओये हूण हमने पीछे नहीं देखना अब तो सूरज भाइया जी की दूरी भी तय कर लेनी है
झल्ला
खैर मुबारक जी मोतियाँ वालो आपजी ने तो कमाल कर दिया पूरे संसार मैं धमाल कर दिया झल्ला निवेदन है कि अगली बार देश में फैली भ्रष्टा चार,छेत्रवाद,बाल मजदूरी जैसे विषाणुओं को चाँद पर पार्सल करके धरती के लालों कि सही परवरिश के लिए चन्दा मामा से इमानदारी ,देशभक्ति और बच्चों के प्रति प्रेम भावना ,उधार ही सही , मंगवा लो चाचा और मामा दोनों ही कि आत्मा को शान्ति मिलेगी
Blog Awards Nominee

No comments: