Sunday, July 5, 2015

2,000 करोड़ रूपये की लागत वाले चेन्नई हवाईअड्डा का शीशे का दरवाजा आज फिर टूट गया:पुडुचेरी के उपराज्यपाल बाल बाल बचे

चेन्नई हवाईअड्डा के प्रवेश द्वार पर लगा शीशे का दरवाजा आज फिर टूट गया पुडुचेरी के उपराज्यपाल बाल बाल बचे ।  2,000 करोड़ रूपये की लागत वाले हवाईअड्डा परिसर का 2013 में उदघाटन होने के बाद से यहां इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  यह घटना घरेलू उड़ानों  के आगमन वाले गेट नंबर दो पर हुई जिसका इस्तेमाल आम तौर पर वीआईपी की आवाजाही के लिए होता है।
पुडुचेरी के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह उन  लोगों में हैं जिन्हें इस इलाके से गुजरना था।
 चूंकि यह घटना उनके निकलने से पहले हुई इसलिए उन्होंने कुछ देर इंतजार किया और फिर वहां से निकले।  

No comments: