Wednesday, September 22, 2010

लाखों बेकसूर पंजाबियों की आत्मा की शांति के लिए विशेष आयोजन होगा

दो अक्टूबर को हरिद्वार में   विशाल सम्मलेन होने जा रहा है i देश के विभाजन में  लाखों  बेकसूर पंजाबियों को शहीद कर दिया गया इन शहीदों की आत्मा की शांति[ रिपीट ]  की आत्मा की शांति के लिए विशेष आयोजन होगा पावन गंगा के तट परहोगा देश विभाजन में मारे गए बेकसूर  पंजाबियों को को ना तो शहीद का दर्ज़ा दिया गया और ना ही उनकी आत्मा की शांति को कोई संस्कार ही कराया गया |अब कुछ धर्मावलम्बियों ने इन उपेक्षित शहीदों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक cश्राद्ध कराने का निर्णय लिया है यह सराहनीय है |इस पवित्र धार्मिक+सामाजिक  आयोजन में अपने प्रियजनों को  श्रधांजलि देने का अवसर प्राप्त करने के लिए कम से कम पंजाबियों को को तो  जरूर  जाना   चाहिए श्राद्ध के लिए निर्धारित इस माह में अपने पूर्वजों के [प्रतऋण ]ऋण को चुकाने का यह एक विशेष अवसर होगा 

4 comments:

राज भाटिय़ा said...

अरे बाबा रहने दो रोज नये से नये पंगे , जरुर कोई ना कोई अपनी रोटिया सेकेगा, इस अयोजन के साथ, सभी पंजाबियो को छोडो सब से पहले ऊधम सिंह ओर भगत सिंह के परिवार की सुध ही ले ले यह संगठन, यही काफ़ी है, यही श्रद्धांजि होगी शॆष पंजाबियो की आत्मा के लिये.
धन्यवाद

jamos jhalla said...

ये भी ठीक ही है

sm said...

what is use of that
soul will be happy when everyone one will start to live honest and happy life.

jamos jhalla said...

Lets hope this miracle to happen