Tuesday, March 16, 2010

नवसंवत्सर [२०६७]+नवरात्र[प्रक्रति रूपेणमाँशैलपुत्री]badhaai


नवसंवत्सर [२०६७]+नवरात्र[प्रक्रति रूपेणमाँशैलपुत्री से लेकर सिद्धि दात्री]]++घटस्थापन+++गुडीपड़वा++++आर्यासमाजस्थापना+++++उगाड़ी++++++चेटीचाँद की सभी को बधाई

आज माँ शैल पुत्री की अराधना का दिन हैयह ९ दिनों का महा उत्सव है|
आज प्रक्रति रूपेण माँ की पूजा के लिए फूलों और इनसे बनी मालाओं का विशेष महत्त्व है
अराधना के लिए फूल+ फल ++पत्ते जैसे भी उगते हैं उन्हें वैसे ही चडाना चाहिए मगर इस भौतिक वादी युग में हरेभरेजंगल खेत++बाग़+++कोठियां समाप्त करके कंक्रीट के जंगलबनाए जा रहे हैं
इसीलिए फूलों को खरीदना पड़ता है
माली भी बेचारा मंदी पर निर्भर है
सो जैसा मिला लाकर माला [फूलों]बना कर[भक्तो को] बेचता है
बेशक ऐसी मालाओं में करंसी नोट नहीं होते इन्हें पहनाए जाने पर बवाल नहीं होता|किसी के गले की फांस नहीं बनता बल्कि प्रयोग के पश्चात खाद का काम भी करता है||
बल्कि भक्तों को घर बैठे ही माला मिल जाती है और माली को दो +चार पैसे मिल जाते हैं
माली को इन फूल मालाओं को बेचने के लिए किसी मेनेजमेंट गुरु की जरूरत भी नहीं होती
मेरठ जैसे शहर में १० रुपे की आड़त +१०० रुपे दे कर ४ किलो की एक गड्डी ला कर ७५ मालाएं बना कर उन्हें सारे दिन में २२५ रुपे तक में बेच लेता है और जय माता की कहता जाता है

2 comments:

राज भाटिय़ा said...

आप को नवसंवत्सर बहुत बधाई

Udan Tashtari said...

आप को नव विक्रम सम्वत्सर-२०६७ और चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ ..