प्रेस क्लब[मेरठ] में आज रंगों भरी होली समारोह पूर्वक मनाई गई|इसमें विभिन्न रंगों में रंगे पत्रकार +राजनितिक++प्रशासन आदि के विभिन्न घटकों [धडों] [पार्टिओं][गुटों]के नुमाइंदे सभी एक की होली एक ही [मस्ती] रंग में रंगे दिखाई दिए| कलम+वाक् पटुता++प्रशासनिक नियमों से अपना लोहा मनवाने और अपना अपना कर्तव्य निभाने को एक दूसरे को कटघरे में लाने को समर्पित ये सभी विभिन्न रंग +भावभंगिमाएँ ++तेवर एक ही मंच पर होली की मस्ती में नाचते रहे| शायद हजारों साल से मनाई जा रही होली के आज भी ज़िंदा रहने का यही राज़ है|
मुझे याद है की आठवें दशक के अंत में पत्रकारों ने होली मनाई उसमे परिवार सहित पत्रकार और कलाकारों ने शिरकत की यह एक छोटे से मांगे गए हाल में हुआ जिसकी कुछ कुर्सिआं खाली भी रही| मगर यह गरिमा पूर्ण और प्रारंभिक आयोजनों में से एक था|नौवें दशक में एक शिक्षण संस्थान के हाल में आयोजन हुआ|इसमें पत्रकारों की भीड़ जुटी और एक आध प्रशासनिक अधिकारी भी आए|
आज अपने प्रेस क्लब के भव्य भवन में आयोजन हुआ और कहीं हाल छोटा ना पड़ जाए इसीलिए बाहर खुले में आयोजन हुआ|मौजूदा[क्लब] पदाधिकारिओं ने आगे बढ कर सभी का गले मिल कर और रंग गुलाल से सबका स्वागत किया| इनमे महिला पत्रकार भी शामिल थी| लेकिन आठवें दशक वाले अनेक वरिस्थ पत्रकार कहीं आयोजन में दिखाई नहीं दिए| नए पत्रकारों के साथ साथ व्यापारिओं+नेताओं की भी कोई कमी नहीं थी| इस सबके अलावा एक और उल्लेख जरूरी है| आठवें और नौवें दशकों की होली में आयोजन स्थल के बाहर कुछ गिनती के बामुश्किल दोपहिया वाहन थे|मगर आज इश्वर की कृपा से दो पहिया वाहनों की तो कतारें थी ही साथ ही चौपहिया वाहनों की भी कमी नहीं थी|यह देख कर अच्छा लगा|अगले दशक में इश्वर करे की दो से ज्यादा चौपहिया वाहनों की कतारें लगें|
अधिकाँश आयोजक मेरे अपने हैं सो किसी काम ना छूट जाए इसी डर से किसी का नाम नहीं लिख रहा माफी
6 comments:
आप और आप के परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
अरे हमारी तो गर्दन ही टेडी हो गई इन नेताओ को देखते देखते, लेकिन देख फ़िर भी नही पाये क्योकि टेडी गर्दन कर के देखना मुश्किल लगा
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए तो
तो होठ घुमा सिटी बजा सिटी बजा के
बोल भैया "आल इज वेल"
हेपी होली .
जीवन में खुशिया लाती है होली
दिल से दिल मिलाती है होली
♥ ♥ ♥ ♥
आभार/ मगल भावनाऐ
महावीर
हे! प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई-टाईगर
ब्लॉग चर्चा मुन्ना भाई की
द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
SELECTION & COLLECTION
आप सभी को होली की लख लख वधाइयां |भाटिया जी सीधे लोगों के लिए एक फोटो [गलती से]सीधा भी लग गया है|और मुंबई टायगर सीटी कब से बजाने लग गए
bhatia ji aapkaa blog khul nahin rahaa ye raaj kayaa hai?
नाम भी नहीं ..तो हमें कैसे पता चले आप कहाँ हैं ...और तस्वीरें देखने के लिए तो कम्प्यूटर उल्टा करना पड़ेगा .....!!
भाटिया जी का ब्लॉग भंग के नशे में होगा .....ha...ha....ha.....!!
हीर को देखने को तो सारी दुनिया उल्टी हो सकती है आप हसाडी फोटो को देखने को छोटा सा कम्पूटर ही उलटा करलो|HAPPY HOLI
Post a Comment