Thursday, September 3, 2009

आंध्र सी.एम्. वाई.एस.आर.रेड्डी कीवायु दुर्घटना में मौत

आंध्र प्रदेश के चमत्कारी सी.एम्। वाई.एस.आर.रेड्डी अपने हेलिकोप्टर +२ पायलट +२ सहयोगिओं के साथ कल सुबह से लापता थे आज उनके शव नाल्ल्माला वन छेत्र में बुरी तरह जली अवस्था में मिलेइनके लापता होने के पीछे लगाई जा रही तमाम अटकलों ,बहाने बाजी, और खोज के प्रयासों को विराम लग गयाइसके साथ ही दूसरी पारी में मात्र ११० दिन का सत्ता सुख भोगने के पश्चात पाइलट [कप्तान] श्री रेड्डी को दिवंगत करने वाली इस दुर्घटना ने [फ़िर वायु दुर्घटना में मरे] संजय गाँधी की स्मृति को ताज़ा कर दिया और एक बार फ़िर कांग्रेस मुख्यालयाका झंडा झुका दिया
एन.टी.आर.के शक्ति शाली दामाद को हरा कर आंध्र में चमत्कार करने वाले श्री रेड्डी की वायु दुर्घटना में हुई म्रत्यु से देश में शोक की लहर तो स्वाभाविक फ़ैल गई है मगर इससे कई सवालों को भी जन्म मिला है
[१]वी। आई। पी। के लिए उपलब्ध कराये जा रहे [वायु ]हेलीकॉप्टरों की जांच तकनीकी और सुरक्षा दोनों द्रष्टी से की जानी चाह्हिये
[२]पहाडी या जंगल के रास्ते में ख़राब मौसम के चलते हेलीकाप्टर का उपयोग उचित है
[३]श्री रेड्डी को लेकर कई भ्रामक संदेश दिए गए जिससे व्यवस्था की विश्वसनीयता पर विचार किया जाना चाहिए
[४]मीडिया में यह भी शंका जतायी गई की नक्सालियों ने श्री रेड्डी का उपहरण न कर लिया हो
[५]२४ घंटे के बाद शवों की बरामदगी हो सकी
[६]कया आज़ादी के ६२ साल;ओं के बाद भी अभी तक देश में नक्सल वाद खतरे के रूप में हमारे ऊपर मंडरा रहा है
[७]परिवार वाद को बढावा देते हुए कया श्री वाई.एस.आर.रेड्डी के सांसद पुत्र को आंध्र सत्ता सोंपी जायेगी

8 comments:

kulwant happy said...

समयोचित पोस्ट के लिए...बहुत बहुद धन्यवाद...

शरद कोकास said...

प्रश्न तो अनेक हैं लेकिन यह श्रद्धांजलि का समय है ।-विनम्र श्रद्धांजलि -शरद कोकास

राज भाटिय़ा said...

हमारी तरफ़ से भी विनम्र श्रद्धांजलि !!
भाई आइ इस Word Verification को हटा दे टिपण्णी देने मै कठिनाई जो होती है

Udan Tashtari said...

अति दुखद रहा. श्रृद्धांजलि!!

jamos jhalla said...

Bhatia ji is W .V ko hataane kaa RAAJ bhi to bataain.P L E A S E.

संगीता पुरी said...

उन्‍हें हार्दिक श्रद्धांजलि .. आपके सुझाव सही हैं !!

Urmi said...

रेड्डी जी की मौत को सुनकर बहुत दुःख हुआ! बहुत ही अच्छे इंसान थे! मैं रेड्डी जी को श्रधांजलि अर्पित करती हूँ!
मेरे नए ब्लॉग पर आपका स्वागत है-
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com

मस्तानों का महक़मा said...

श्रधांजलि देना चाहता हू रेड्डी जी को.