Saturday, August 22, 2009

सी.जी.एच.एस.में डाक्टरों को मास्क मरीज बदहाल

बेशक केन्द्र सरकार इस समय टाइट फील्डिंग कर रही है मगर प्रदेश सरकारों की लचर छेत्र रक्षण के कारण स्वाइनफ्लू लगातार बेटिंग कर रहा है और कल यानी २३अगस्त २००९ तक अर्ध शतक पूर्ण कर लेगा इस समय सफाई ,फ्लू के प्रति सभी वर्गों में सकारात्मक सोच और चिकित्सा जगत में मानवीयसोच के विकास की बहुत जरूरत है इस समय में केन्द्र सरकार के कर्मिओं के लिए बनी स्वास्थ सेवा[ सी.जी.एच .एस] के मेरठ के मुख्यालय में व्याप्त स्वाइन फ्लू के डर को ब्लॉग करना चाहता हूँसूरज कुंडरोड पर स्थित स्वास्थ योजना में आज प्रातःलग भाग सभी हस्टपुष्ट डाक्टर उनके चेंबर के बाहर बैठे अतैन्देड[चतुर्थ श्रेणी कर्मी]और स्टोर मेन आदि मुँह पर मास्क लगाए थे चैम्बरों के बाहर बड़ी संख्या में गर्मी से बेहाल ,फूली साँस,खांसी से हिलते जर्जर हो चले शरीर के रूप में मरीज थे
किस्सी भी मरीज के मुँह पर मास्क तो कया रूमाल तक नहीं था खुली जगह पर निर्मित इस नए आलिशान भवन में इलेक्ट्रानिक उपकरणों से तो कया बाहर से प्राकृतिक हवा तक नही नसीब हो रही थी पावर बचाओ पानी बचाओ वाटर बचाओ बिजली बचाओ
झाल्लेविचारानुसार चिकित्सकों को तो बेशक अपने बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है मगर मरीजों से फैलने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोकने के लिए मरीजों को भी मास्क उपलब्ध कराये जाने भी बेहद जरूरी है

7 comments:

हरकीरत ' हीर' said...

हजूर असम में भी ६ केस हो गए अब तो ....!!

Lal salaam said...

yhik hai.

अविनाश वाचस्पति said...

बिजली बचाने के लिए
बिजली से सब्सिडी
हटा दी गई है।

और फ्लू फैलाने के लिए
मास्‍क अनुपलब्‍ध या
कर दिए गए हैं महंगे।

वर्ड वेरीफिकेशन हटाएं तो
टिप्‍पणियां खूब मिलेंगी।

Urmi said...

लोग काफी डरे हुए हैं फ्लू के वजह से खासकर बच्चों को पूरी सावधानी के साथ रखा जा रहा है ! फ्लू अब सिर्फ़ भारत में ही नहीं फ़ैल रहा है बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी फैलना शुरू हो गया है! मैं Townsville में रहती हूँ और यहाँ पर छह लोगों की मृत्यु हो गई है फ्लू के दौरान !
मुझे तो पेंटिंग करना बहुत अच्छा लगता है और मेरी यही कोशिश रहती है की हर एक पेंटिंग बेहतर बनाऊं! आपको मेरी पेंटिंग पसंद आई उसके लिए शुक्रिया!

jamos jhalla said...

Avinaash ji sujhaav ke liye dhanyaavaad.naacheej padaa likhaa ANPAD hai .kripaa karo aur word verification ko hataane kaa oopaaye bataao.

अविनाश वाचस्पति said...

पहले तो मेरी मेल पर अपना ई मेल पता भेजें।
दूसरा डैशबोर्ड की सैटिंग में जाकर वर्ड वेरीफिकेशन के आगे एनेबल होगा, उसे डिसेबल कर दें और सबसे नीचे पहुचकर सेव कर दें।
फिर भी कोई समस्‍या हो तो अपना नंबर भेजें अथवा मेरे नंबर 09868166586 पर बात करें या फिर ई मेल।

मस्तानों का महक़मा said...

ye ek achcha mudda hai...
bahut hi khoobsurti se aapne uski tasvir ubhari hai jiski zarurat hai hume.

par sabke liye sawal zaruri rakhta hai ki flu ko roka kese jaye?
kya mask lota ek sadhan hai jisse flu se bacha ja sakta hai?