Wednesday, October 22, 2008

राज मनसे विष बैल हे कोई संजीवनी नहीं

मानव के बच्चे को पैदा होने में ९ माह लगते हें मगर ठाकरे के राज ने जल्द बाज़ी करते हुए मात्र८ माह में ही मनसे को न केवल पैदा कर दिया बल्कि उसे प्रसिद्ध भी कर दिया लेकिन कहा जाताहे की समय से पूर्व की पैदाइश समस्या कारी होती हे और यह मनसे के केस में भी दिखा कुंठित मानसिकता से ग्रसित राज और मनसे आज विघठन कारी ,अलगाववादी, देश द्रोही आदि नामों से पुकारे जा रहे हें मुंबई में हिन्दी भाषी लोगों के विरुद्ध जहर उगलते उगलते आज उनकी हत्या तक करने का दुस्साहस तक कर रहे हें रेलवे मैं भरती के लिए आए हिन्दी भाषिओं के सर और मीडिया के कैमरा तोरे गए अपने चचा के सामने अपना वजूद दिखानेके लिए इस नकारात्मक ,विघटन कारी ,अलगाववादी और देश द्रोही पथ ही सबसे शोर्ट कट साबित हुआ हे नतीज़तन राज का दायरा नेगेटिव पब्लिसिटी से बर गया जिस प्रदेश कांग्रेसने अपनी बगल में इस्सेपाला वोही इसके वजूद की गर्मी से झुलसने लगी अमिताभ बच्चन सरीखे कद्दावर के परिवार को धमकाते धमकाते प्रदेश और केन्द्र सरकार को भी धमका बेठे अमिताभ ने प्रदेश सरकार के राज के प्रति नरम रुख को भांपते हुए किसी तरह माफ़ी मांग कर अपनी जान और फिल्मों को बचाया लेकिन प्रदेश और सेंटर की सरकारों को संसद में घसीटा गया सर्वत्र राज को भारत का इदी अमीन,तालिबान और इनके मनसे को उरीसा का बज़रंग दल ,देश को तोरने वाला बताया गया मुंबई में मनसे राज की गुंडा गर्दी ,हिंसा के नंगे तांडव के विरुद्ध बिहार ,उत्तर प्रदेश दिल्ली आदि में विरोध प्रदर्शन हो रहें हें देश भर में ऐसा वीभत्स नज़ारा देख कर लगता हे की कांग्रेस को पंजाब के भिन्दरवाले की याद आहीगई और आनन् फानन में राज को सालाखों के पीछे कर दिया जल्दी बाज़ी में लिए गए इस कदम में धाराएँ हलकी लगायी गई इसके फल स्वरुप जमानत होगई और सीना ठोकते हुए माननीय अगले ही दिन घर को लौट गए ये आदरणीय तो जमानत पर ही सही रिहा हो गए मगर पूरे देश को इस आग में झोंक गए अभी भी समय रहते कांग्रेस ने संजीवनी का लिबादा ओरेराज रुपी विष बैल को नही साधा तो देश को एक और बाल ठाकरे और भिन्दरवाले और मोहम्मद अली जिन्नाह आदि से अभिशिप्त होना होगा

No comments: