Sunday, August 3, 2014

CWG में खिलाडियों के साथ गए 2 प्रबंधकों ने नए किस्म के Records बना कर राष्ट्र को शर्मसार किया

ग्लासगो में चल रहे  राष्ट्र मंडल खेलों[ CWG ] में  भारत के खिलाड़ियों ने जहाँ शानदार प्रदर्शन करके ख्याति प्राप्त की वहीँ खिलाडियों के साथ गए प्रबंधकों ने नए किस्म के मेडल जीत कर राष्ट्र को शर्मसार किया।  
भारतीय दल को  राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान उस समय शर्मसार होना पड़ा जब भारतीय ओलंपिक संघ :[ IOA  ] के महासचिव राजीव मेहता [ 45   ]और कुश्ती रैफरी वीरेंदर मलिक[ 49 ] को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया। 
प्राप्त जानकारी  के अनुसार  मेहता को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि मलिक को  यौन हिंसा का आरोपी बनाया  गया है \
गौरतलब है कि  भारत में जब सी डब्लू जी आयोजित किये गए थे तब भी भ्रष्टाचार के आरोपों से देश को शर्मसार होना पड़ा था ।अब जबकि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में ाप्रबन्धकों के इस आचरण पर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण तो बनता  ही है । 

No comments: